मकान के साथ अब दुकान भी! योगी कैबिनेट में बड़ा फैसला संभव

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज गुरुवार को कैबिनेट बैठक आयोजित हो रही है, जिसमें शहरी क्षेत्रों के भवन निर्माण से जुड़े अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। मुख्य प्रस्ताव में मकान के साथ दुकान निर्माण की सुविधा देने के लिए भवन विकास उपविधि में संशोधन शामिल है। इससे 90 वर्गमीटर के भूखंड पर दुकान बनाने की अनुमति मिलेगी, साथ ही न्यूनतम 9 से 10 मीटर चौड़ी सड़कों पर भी निर्माण को छूट दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, 12 मीटर चौड़ी सड़कों पर व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति, बेसमेंट का व्यावसायिक उपयोग और पार्किंग व्यवस्था में भी सहूलियत देने का प्रस्ताव है। ये कदम शहरी क्षेत्रों में रहन-सहन और व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में अहम माने जा रहे हैं।
कैबिनेट बैठक में लखनऊ स्थित जेपीएनआईसी (जेपी नेशनल इंटरनेशनल सेंटर) के संचालन का जिम्मा लखनऊ विकास प्राधिकरण को सौंपने का निर्णय भी लिया जा सकता है। इसका संचालन पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। बैठक के बाद इन प्रस्तावों के मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है |



