रिपोर्ट – संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बेहद खौफनाक व हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी और उसके भांजे ने मिलकर पति की हत्या कर दी। मृतक का नाम नौशाद था, जो सऊदी अरब में नौकरी करता था और एक हफ्ते पहले ही लौटा था।मेरठ जैसा कांड अब देवरिया में…
पति की हत्या कर ट्रॉली बैग में भरी, भांजे के साथ मिलकर मामी ने की खौफनाक वारदात
देवरिया स्थित तरकुलवा क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव के निवासी जितेंद्र गिरी अपना गेंहू की फसल कटवाने के लिए कंबाइंड ले कर खेत में पहुंचे थे।खेत में पड़ा संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा ट्रॉली बैग देखकर आसपास के लोग सकते में आ गए। अनहोनी की आशंका से लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रॉली बैग खोला तब वहां मौजूद लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। मेरठ में पति को मारकर नीले ड्रम में भरने का मामला, पति को मारकर सांप से डँसवाने, चाय में जहर देकर पति की हत्या ,पत्नी से बचा लो एस पी साहेब वर्ना…..जैसे मामले के बाद अब देवरिया में पति की हत्या कर सूटकेस में भरने का मामला सामने आया है। यह खौफनाक वारदात देवरिया जिले में हुई है जहां प्यार में मामी और भांजे के अवैध संबंध में बाधक बन रहे मामा को दोनों ने धारदार हथियार से काट कर सूटकेस में डाल लगभग पचास किमी दूर जाकर सुनसान जगह गेहूं के खेत में फेंक दिया।
धारदार हथियार से पति की हत्या कर मामी और भांजे ने शव को सूटकेस में भरा और शव को ठिकाने लगाया।
मृतक सऊदी अरब में नौकरी करता था और एक हफ्ते पहले ही लौटा था। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले कर कड़ाई से पूछताछ किया।तब जाकर इस खौफनाक वारदात का पर्दाफाश हुआ।जबकि उसका प्रेमी फरार है। प्रेमी महिला का रिश्ते में भांजा भी लगता है। सूटकेस में भरने से पहले धारदार हथियार से हत्या की गई थी। पूरा मामला देवरिया जिले का है, जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी छापर पटखौली में रविवार की दोपहर पुलिस ने खेत में सूटकेस में बंद एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस की सख्ती पर पत्नी ने हत्या की बात कबूल कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तब उसमें मिले कागजात के जरिये शव की शिनाख्त मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद के रूप में हुई। पुलिस ने जब गांव में जानकारी की तो पता चला कि एक सप्ताह पहले ही नौशाद सऊदी अरब से कमाकर लौटा था। शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने सारी कहानी तोते की तरह पूरी रट दी।
विदेश से आने के बाद भांजे और मामी के अवैध संबंध के बीच में नौशाद बाधक बन रहा था।तब दोनों ने मिल कर इस खौफनाक बरदात को अंजाम दिया।
मृतक की पत्नी का रिश्ते में भांजे लगने वाले से ही अवैध संबंध था। सऊदी अरब से आने के बाद पति अवैध संबंध में बाधक बनने लगा था। इसलिए पत्नी ने प्रेमी के मिलकर शनिवार की रात धारदार हथियार से नौशाद की हत्या कर ट्राली बैग में डाला।इसके बाद दोनों ने सूटकेस में शव रखकर करीब 50 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
भांजे की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।
SP देवरिया विक्रांत वीर, ASP अरविंद कुमार वर्मा के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का मुआयना कियाऔर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। एसपी के अनुसार अवैध संबंध में बाधा बनने पर युवक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी भांजे ने मिलकर नृशंस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया गया है। प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
घटना की जानकारी
– पत्नी और भांजे के अवैध संबंध में बाधक बनने के कारण उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
– शनिवार की रात दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से नौशाद की हत्या की और शव को सूटकेस में भरकर लगभग 50 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर फेंक दिया।
– पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो पत्नी ने सख्ती से पूछताछ पर हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस की कार्रवाई
– पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उसके प्रेमी भांजे की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
– एसपी देवरिया विक्रांत वीर और एएसपी अरविंद कुमार वर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस ने वार
दात में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया है¹।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.