मॉस्को। भारत और रूस की दोस्ती काफी पुरानी है, कई मौकों पर दोनो ही देश दोस्ती का फर्ज निभाते दिखे हैं। लेकिन अब यही रूस भारत के कट्टर दुश्मन देश पाकिस्तान से गहरी दोस्ती दिखा रहा है। ये दोस्ती भारत के लिए एक मैसेज भी हो सकती है। पाकिस्तान और रूस अगले महीने से डायरेक्ट ट्रेन सर्विस शुरू करने जा रहे हैं। पाकिस्तान रेलवे फ्रेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुफियान सरफराज डोगर ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस साल 15 मार्च तक रूस के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मालगाड़ी सेवा शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा है कि मालगाड़ी सर्विस शुरू करने का मकसद ईरान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और रूस के साथ क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देना है।
सुफियान सरफराज डोगर ने पाकिस्तान के व्यापारिक समुदाय, खास तौर पर ऑल पाकिस्तान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन के सदस्यों से नई सेवा के लिए कंटेनरीकृत कार्गो की मांग की है। सुफियान सरफराज डोगर ने कारोबारियों से बात करते हुए कहा है कि मालगाड़ी सर्विस कासिम इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल और पाकिस्तान इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल से ऑपरेट होगी। इस मालगाड़ी में 22 टन और 44 टन के कंटेनर जोड़े जाएंगे। पाकिस्तान का कहना है कि यह रेल संपर्क, क्षेत्रीय व्यापार बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण कदम है। पाकिस्तान में ताफ्तान स्टेशन इंटरनेशनल कॉरिडोर के साथ माल ले जाने के लिए मुख्य प्रवेश बिंदु के रूप में काम करेगा। पाकिस्तानी अधिकारी ने पुष्टि की है, कि ताफ्तान एंट्री प्वाइंट पर सीमा शुल्क अधिकारियों की तैनाती से संबंधित मुद्दों को लगभग हल कर लिया गया है।
एप्टमा के अध्यक्ष कामरान अरशद ने पाकिस्तान के कपड़ा उद्योग से इस रेल नेटवर्क का फायदा उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान का लक्ष्य अगले पांच सालों में कपड़ा उद्योग से निर्यात को 50 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। इसके अलावा पाकिस्तान ने रूस के साथ कारोबार बढ़ाने के लिए कई और प्रोजेक्ट को लाने का आह्वान किया है। जिसमें ऊरान की तरफ कारोबार समझौता करने और दोनों देशों के बीच बैंकिंग सर्विस को मजबूत करने की बात कही है।
