मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में नर्स के साथ हुए दुष्कर्म के मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पीड़िता ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि डॉक्टर ने पूरी रात उसके साथ दरिंदगी की, और वह इस कदर डरी हुई थी कि शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। पीड़िता का कहना है कि अगर वह रात में कुछ कहती तो डॉक्टर और उसके सहयोगी उसे जहर का इंजेक्शन लगाकर मार सकते थे।
डिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली पीड़िता पिछले दस महीने से ठाकुरद्वारा के इस अस्पताल में नर्स का काम कर रही थी। उसने बताया कि जिस रात यह घटना हुई, वह शाम करीब सात बजे अपनी ड्यूटी पर पहुंची थी। रात साढ़े बारह बजे के आसपास, नर्स मेहनाज ने उसे बताया कि डॉक्टर शाहनवाज उसे ऊपर बुला रहे हैं। जब उसने जाने से मना किया, तो वार्ड बॉय जुनैद उसे जबरन खींचकर डॉक्टर के कमरे में ले गया, और फिर कमरे को बाहर से बंद कर दिया गया। इसके बाद डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन मेहनाज और जुनैद ने उसकी कोई मदद नहीं की। अगले दिन सुबह 10 बजे जब दूसरी नर्स आई, तो उसने उसे अपनी आपबीती सुनाई और फिर अपने परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज कराए हैं। पीड़िता के पिता ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद भी आरोपी डॉक्टर और उसके सहयोगी समझौते के लिए दबाव बनाते रहे। पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों को उनके घर तैनात कर दिया है।
इस मामले में आरोपी डॉक्टर शाहनवाज, नर्स मेहनाज और वार्ड बॉय जुनैद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है और संबंधित डिजिटल साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.