उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

सेंट्रल जेल में अफसरों की रेड, अली अतीक की बैरक भी खंगाली गई

नैनी सेंट्रल जेल में जिला जज और डीएम का औचक निरीक्षण, अतीक अहमद के बेटे अली की बैरक भी खंगाली गई

प्रयागराज। नैनी सेंट्रल जेल में बुधवार को जिला प्रशासन और न्यायिक टीम ने औचक निरीक्षण कर जेल की व्यवस्थाओं का व्यापक जायजा लिया। जिला जज संजीव कुमार और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के नेतृत्व में यह निरीक्षण किया गया, जिसमें डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार, सीजेएम तृषा मिश्रा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल समेत कई अधिकारी शामिल रहे।

निरीक्षण का एक प्रमुख केंद्र माफिया अतीक अहमद के बेटे अली की बैरक रही, जहां कुछ दिनों पहले पैसे मिलने की खबर आई थी। हालांकि छानबीन में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। अधिकारियों ने जेल परिसर के अन्य बैरकों, रसोई, चिकित्सालय और कैदियों से बातचीत कर सभी व्यवस्थाओं की गहन जांच की।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बंदियों से खान-पान, साफ-सफाई, शौचालय और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मेन्यू चार्ट के अनुसार भोजन की गुणवत्ता, मात्रा और बनाने की प्रक्रिया को भी परखा गया। विचाराधीन बंदियों से उनकी लीगल सर्विसेज की उपलब्धता और केस स्टेटस को लेकर बातचीत की गई।

जिला जज और डीएम ने जेल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने जेल में साफ-सफाई, गार्डेनिंग, भोजन की गुणवत्ता सुधार और कैदियों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए।

इस औचक निरीक्षण से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया, लेकिन कोई अनियमितता सामने नहीं आई। अधिकारियों का यह कदम कारागार व्यवस्था को पारदर्शी और मानवीय बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button