लखनऊ

ओमैक्स न्यू हज़रतगंज: पॉश सोसाइटी में गुंडों का कब्ज़ा!

ओमैक्स न्यू हज़रतगंज बना गुंडागर्दी का अड्डा, होम स्टे व्यवसाय से जुड़े लोगों पर हमला

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राजधानी के पॉश इलाकों में शुमार ओमैक्स न्यू हज़रतगंज इन दिनों गुंडागर्दी और नशे के अड्डे के रूप में बदनाम होता जा रहा है। हाल ही में यहाँ एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है जिसमें होम स्टे व्यवसाय से जुड़े अर्पित शुक्ल पर जानलेवा हमला किया गया।
सूत्रों के अनुसार, अर्पित शुक्ल ओमैक्स परिसर में होम स्टे चलाते हैं और उनके साथ अन्य लोग भी इसी कार्य में संलग्न हैं। 23 जून को अर्पित को दीपांशु नामक व्यक्ति ने यह जानकारी दी कि हमारे पास एक बुकिंग है क्या तुम उस बुकिंग को ले लोगे। बुकिंग और कुछ आपसी मतभेद को लेकर अर्पित जब वहाँ पहुँचे, तो उन पर सुनियोजित तरीके से हमला कर दिया गया।


आरोप है कि अर्पित शुक्ल के मैनेजर प्रिंस झा को दीपांशु, विवेक, आयुष, अमन, योगेश , वैभव और अन्य युवकों ने मिलकर पीटा। बताया जा रहा है कि सभी हमलावर उस समय नशे की हालत में थे। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक हमलावरों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। इससे स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों में भारी असंतोष है। लोगों का कहना है कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो ओमैक्स न्यू हज़रतगंज का नाम सिर्फ गुंडागर्दी और नशे के लिए ही जाना जाएगा। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत किया जाए।

Related Articles

Back to top button