महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पीएम मोदी स्वच्छता अभियान में भी हिस्सा बने और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर झाड़ू लगाई। इस महत्वपूर्ण दिन पर देश के कई बड़े नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहे थे, और प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस अवसर पर महात्मा गांधी को याद किया।
राजघाट पर श्रद्धांजलि और स्वच्छता अभियान
राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाओं को साझा किया। उन्होंने लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।”
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए स्कूली बच्चों के साथ सफाई अभियान में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने झाड़ू लगाई और बच्चों के साथ स्वच्छता की जिम्मेदारी साझा की।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं
पीएम मोदी ने इस सफाई अभियान के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसमें वह स्कूली बच्चों के साथ सफाई करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता अभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी।”
स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज 2 अक्टूबर को मैं कर्तव्यबोध और भावुकता से भरा हुआ हूं। बीते 10 सालों में भारतीयों ने स्वच्छता मिशन को जिस तरह से अपनाया है, वह प्रेरणादायक है। स्वच्छ भारत मिशन आज 10 साल पूरे कर चुका है, और इस यात्रा में हर भारतीय का योगदान अहम रहा है। उन्होंने कहा, “आज का दिन हमें यह प्रेरणा देता है कि हम महात्मा गांधी और देश की महान विभूतियों के सपनों को पूरा करें।”
वीडियो के जरिए प्रेरणादायक संदेश
इससे पहले, पीएम मोदी ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर सभी को बधाई दी। वीडियो में प्रधानमंत्री ने कहा, “यह अवसर उन लोगों के अभिनंदन का है, जिन्होंने इसे भारतीय इतिहास का इतना बड़ा जनआंदोलन बनाया।” वीडियो में प्रधानमंत्री के सफाई अभियानों के विभिन्न क्षण भी दिखाए गए, जो इस मिशन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। गांधी जयंती के इस अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और देशवासियों से भी इस जनांदोलन का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.