राम नवमी पर सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, मातृशक्ति के सम्मान का दिया संदेश

चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन और राम नवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन कर माता रानी के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की। पूजन के बाद उन्होंने राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए भारतीय संस्कृति में ‘मातृ शक्ति’ के महत्व को रेखांकित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि राम नवमी के अवसर पर कन्या पूजन करने का अवसर मिला। भारतीय संस्कृति में मातृ शक्ति की भक्ति गहराई से निहित है, और नवरात्रि इस भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है।” उन्होंने समाज से लिंगभेद मिटाने की अपील करते हुए कहा कि “बेटों और बेटियों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज में महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार और सम्मान मिले। तभी भारत की सांस्कृतिक परंपरा को हम सच्चे अर्थों में आगे बढ़ा पाएंगे।”

नवरात्रि, जिसका अर्थ है ‘नौ रातें’, देवी दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की आराधना का पर्व है। पूरे भारत में श्रद्धालु नौ दिन तक उपवास, पूजा और अनुष्ठान के माध्यम से शक्ति की आराधना करते हैं। चैत्र नवरात्रि, जिसे वसंत नवरात्रि भी कहा जाता है, वसंत ऋतु में मनाई जाती है और इसका समापन राम नवमी पर होता है — जो भगवान श्रीराम के जन्म का दिन माना जाता है।
इस अवसर पर देशभर में हवन, कन्या पूजन और देवी आराधना के साथ भक्तों ने अपनी साधना पूरी की। गोरखनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे वातावरण में भक्ति की दिव्य ऊर्जा फैल गई।



