हेल्थ

जन भवन में चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मिकों को दावों के समयबद्ध निस्तारण और प्रक्रियाओं की दी गई विस्तृत जानकारी

निश्चय टाइम्स डेस्क प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से जन भवन, लखनऊ में राज्यपाल सचिवालय के सेवारत एवं सेवानिवृत्त समस्त कार्मिकों के लिए चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों के परीक्षण, स्वीकृति और निस्तारण की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाना रहा।

कार्यशाला में डॉ. पंकज मधेशिया, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश शासन ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों के परीक्षण में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सक्षम एवं स्वीकृति अधिकारी से जुड़े प्रावधानों, उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली के अंतर्गत चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों की संपूर्ण प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की अनिवार्यता तथा नियमों की सही व्याख्या की।

डॉ. मधेशिया ने एडमिट एवं नॉन-एडमिट मामलों में आवश्यक प्रमाण-पत्रों, भुगतान प्रक्रिया में होने वाले विलंब के प्रमुख कारणों और दावों के शीघ्र एवं शुचितापूर्ण निस्तारण के प्रभावी उपायों की भी विस्तृत जानकारी दी। इससे प्रतिभागियों को दावे प्रस्तुत करने में होने वाली सामान्य त्रुटियों से बचने में सहायता मिलेगी।

कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों, विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्साधिकारियों द्वारा उपस्थित सेवारत और सेवानिवृत्त कार्मिकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत व्यावहारिक समस्याओं पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए वास्तविक मामलों के उदाहरण भी साझा किए गए।

इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी, राज्यपाल (अपर मुख्य सचिव स्तर) डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष सचिव, राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ, चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण सहित जन भवन के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यशाला को प्रतिभागियों ने उपयोगी और मार्गदर्शक बताया।

Related Articles

Back to top button