उत्तर प्रदेशलखनऊहेल्थ

लखनऊ में कोविड का एक नया मामला

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। लखनऊ जनपद में कोविड-19 संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज अलीगंज निवासी 30 वर्षीय एक पुरुष में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जनपद लखनऊ में अब तक कुल 29 कोविड पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है। फिलहाल जिले में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 18 है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान और आवश्यक निगरानी कार्य जारी है। संक्रमित मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है तथा उसकी स्वास्थ्य स्थिति पर नियमित निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, सतर्क रहें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कराएं।

Related Articles

Back to top button