सेवा अवधि की शर्त खत्म, ज़रूरत वाले जिलों में ही मिलेगा तबादला
16 जून को जारी होगी तबादला सूची
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को लंबे इंतज़ार के बाद अंतर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया में बड़ी राहत मिली है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 9 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है, जो 12 जून 2025 तक चलेगी। यह फैसला हज़ारों शिक्षकों के लिए राहत भरा है, जो लंबे समय से एक जिले से दूसरे जिले में तबादले की मांग कर रहे थे। इस बार तबादला नीति में सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब सेवा अवधि की शर्त हटा दी गई है। यानी शिक्षक अब अपने करियर के किसी भी साल में तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, उन्हें केवल उन्हीं जिलों का विकल्प देना होगा जहां शिक्षकों की वास्तविक आवश्यकता है।
तबादला प्रक्रिया की प्रमुख तिथियाँ इस प्रकार हैं:
-
6-7 जून: छात्र-शिक्षक अनुपात का डेटा पोर्टल पर प्रकाशित होगा
-
9-12 जून: ऑनलाइन आवेदन पोर्टल खुले रहेंगे
-
13 जून: आवेदन की प्रिंट कॉपी संबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करनी होगी
-
14 जून: ऑनलाइन सत्यापन व डाटा लॉकिंग की प्रक्रिया
-
16 जून: तबादला सूची पोर्टल पर होगी जारी
यह प्रक्रिया RTE मानकों के अनुरूप होगी, जिससे हर विद्यालय में छात्र-शिक्षक अनुपात संतुलित रह सके। शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और शिक्षकों को उनकी पसंद के जिलों में सेवा देने का अवसर मिलेगा।





