[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » राष्ट्रपिता की जयंती पर विपक्षी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता की जयंती पर विपक्षी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सोमवार को देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं ने गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गांधीजी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि सत्य, अहिंसा और सौहार्द के सिद्धांतों से भारत को एकजुट करने वाले बापू के आदर्श हमें हमेशा नफरत के सामने शांति, भाईचारे और मानवता का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गांधीजी का जीवन हम सबके लिए मार्गदर्शक है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गांधी-शास्त्री जयंती और दशहरा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज सत्य की जीत का दिन है और यह उन महापुरुषों की जयंती भी है जिन्होंने सादगी और सत्य को ही जीवन का आधार माना। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गांधीजी का सपना था एक ऐसा भारत जहां हर बच्चे को शिक्षा, हर जरूरतमंद को इलाज और सभी धर्मों के लोग भाईचारे से रह सकें।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधीजी को श्रद्धा से नमन करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया को दिखाया कि सत्य और अहिंसा के बल पर किसी भी तानाशाही को खत्म किया जा सकता है। गहलोत ने कहा कि गांधी दर्शन आज भी वैश्विक शांति का मार्ग है।

सपा सांसद डिंपल यादव और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सत्य, अहिंसा और मानवता का गांधीजी का संदेश आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com