[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » लखनऊ के कुकरैल में बनेगा ऑक्सीजन पार्क: जयवीर सिंह”

लखनऊ के कुकरैल में बनेगा ऑक्सीजन पार्क: जयवीर सिंह”

विश्व पर्यावरण दिवस पर ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड एवं वन विभाग द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ विषयक कार्यक्रम आयोजित
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कुकरैल वन क्षेत्र में ‘ऑक्सीजन पार्क’ की स्थापना की जाएगी। यह निर्णय आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड एवं वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लिया गया। इस अवसर पर कुकरैल स्थित पिकनिक स्पॉट में ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगा कर अभियान की शुरूआत की गयी।


इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खरकवाल, लखनऊ पूर्वी क्षेत्र के विधायक ओ0पी0 श्रीवास्तव प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक इको पर्यटन बोर्ड प्रखर मिश्रा, अवध प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी शितांशु पांडेय सहित भारी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई, जिसमें सभी अतिथियों ने पौधा रोपित किया। प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने इस अवसर पर कहा, “पेड़ और पर्यावरण हमारी मां के समान हैं। जिस प्रकार मां हमें जीवन देती है, उसी प्रकार पेड़ हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं। अब समय आ गया है कि हम पर्यावरण को उसका ऋण चुकाकर प्रकृति के संरक्षण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।” निदेशक इको पर्यटन प्रखर मिश्रा ने विभिन्न प्रकार के वृक्षों की पर्यावरणीय विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। हम इन्हें धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि वृक्ष हमारी लाइफ लाइन है। वृक्ष ऑक्सीजन के पॉवरहाउस होने के साथ ही पर्यावरण को स्वस्थ्य बनाते है। उन्होंने यह भी कहा कि “राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन पार्क का निर्माण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि शहरवासियों और पर्यटकों को प्राकृतिक वातावरण में समय बिताने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा।”
जयवीर सिंह ने कुकरैल वन क्षेत्र में प्रस्तावित ऑक्सीजन पार्क स्थापित करने की पहल को एक प्रश्ंसनीय कदम बताते हुए कहा कि इससे लखनऊ को वनाच्छादन में वृद्धि होगी, साथ ही पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में आशातीत सफलता मिलेगी। राजधानी के लोग यहाँ पिकनिक, जैव विविधिता संरक्षण और ईको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आइये हम सब मिलकर पर्यावरण दिवस पर भावी पीड़ी को स्वस्थ्य, स्वच्छ एवं हरियाली युक्त वातावरण देने के लिए वृक्षारोपण का संकलप लें।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com