11 साल के अली की दर्दनाक मौत, पिता की गोद में सिर, ताऊ के हाथों में धड़

रविवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। अलीगढ़ से बारात लेकर आ रही बस में सवार 11 वर्षीय मोहम्मद अली, अपने भाइयों की शादी में शामिल होने जा रहा था। खुश था, नई पैंट-शर्ट पहने, और बस की सबसे पीछे वाली खिड़की वाली सीट पर बैठा था। जैसे ही बस हाजीपुर रेलवे फाटक के पास रुकी, अली खिड़की से झांककर अपने वालिद आस मोहम्मद को देखने लगा। उसी वक्त सामने से आ रही एक मैक्स गाड़ी बहुत पास से निकली और अली की गर्दन उसकी चपेट में आ गई। पलभर में उसका सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर गिर गया। सीट पर उसका धड़ बैठा रह गया।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। पिता आस मोहम्मद सड़क पर पड़े बेटे के सिर को हाथ में लिए रोते हुए बदहवास इधर-उधर दौड़ने लगे। ताऊ साबूउद्दीन बस से धड़ को लेकर नीचे उतरे। दोनों ने बेटे को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की, सिर और धड़ को जोड़ने की कोशिश की, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रास्ता बेहद संकरा था और दोनों वाहन एक-दूसरे से सटते हुए निकल रहे थे। इसी दौरान यह खौफनाक हादसा हुआ। बस में कुल 65 लोग सवार थे, जो अलीगढ़ से हाथरस के मेवली गांव बारात लेकर जा रहे थे। यह दुर्घटना दोपहर 12:30 बजे हुई, जिसने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं।


