आकाशीय बिजली से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत

प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा हल्लाबोल गांव से एक हृदय विदारक हादसा सामने आया है। गुरुवार रात तेज गरज और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी दो मासूम बेटियां शामिल हैं। इस भयावह दुर्घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय वीरेंद्र वनवासी, उनकी पत्नी पार्वती (32), तीन साल की बेटी राधा और दो साल की करिश्मा अपने खेत में बनी मड़ई में सो रहे थे। रात करीब एक बजे अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिससे मड़ई में आग लग गई और चारों की जलकर मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चारपाइयों समेत पूरी मड़ई राख में तब्दील हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, स्थानीय प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को राहत सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वीरेंद्र एक मेहनती मजदूर था जो दिहाड़ी पर काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी कमाई सीमित थी लेकिन वह अपने परिवार के साथ बेहद खुशहाल जीवन जी रहा था।
इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया बल्कि पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। लोगों का कहना है कि प्रकृति की इस मार से उबरने में परिवार और गांव दोनों को लंबा समय लगेगा।



