क्राइम

शादी के बाद गांव से निकाले जाने पर प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक विवाहिता युवक और युवती की प्रेम कहानी का अंत बेहद दर्दनाक हुआ। गांव वालों द्वारा निष्कासित किए जाने से आहत होकर दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। इस घटना में 28 वर्षीय रोहित यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय काजल गौतम गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार की रात कंधिया रेलवे क्रॉसिंग के पास घटी। चौरी थाना प्रभारी रमेश कुमार के अनुसार, रोहित और काजल ने वाराणसी से ऊंचाहार जा रही एक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी थी।जांच में सामने आया है कि रोहित यादव पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। उसकी पत्नी का नाम निशा देवी है। रोहित और काजल पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे और शादी करना चाहते थे। शनिवार को दोनों घर से फरार हो गए और फिर सोमवार को कोर्ट मैरिज कर ली।

कोर्ट मैरिज के बाद जब दोनों अपने गांव सोनहर महुवा पट्टी लौटे, तो परिजनों ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया और गांव छोड़ने को कहा। यह ठुकराया जाना उनके लिए असहनीय साबित हुआ और उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। इससे पहले रोहित की पत्नी निशा देवी ने एसडीएम अरुण गिरी को शिकायती पत्र भी दिया था, जिसमें अपने पति की दूसरी शादी को लेकर आपत्ति जताई थी।

Related Articles

Back to top button