अब आतंक की हर हरकत की चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर की जनसभा में आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर बेहद सख्त रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का अब नया स्वरूप है – ये बदला नहीं, न्याय है, और इसका नाम है – ऑपरेशन सिंदूर।
पीएम मोदी ने कहा, “आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। पहलगाम में चली गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। तब हमने संकल्प लिया कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे – और आज हम उस पर खरे उतरे हैं।”
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सेना को खुली छूट दी। 22 तारीख के आतंकी हमले का जवाब 22 मिनट में दिया गया, जिसमें आतंकियों के नौ बड़े ठिकाने तबाह कर दिए गए। पीएम ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया। भारत अब एटम बम की गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है। पाकिस्तान का ‘स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर’ का खेल अब नहीं चलेगा।”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधी लड़ाई में हार चुका है। अब वो आतंक को युद्ध का हथियार बना रहा है। लेकिन आज का भारत डरने वाला नहीं है। “अब मां भारती का सेवक मोदी खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन लहू गर्म है,” उन्होंने हुंकार भरी। बीकानेर के नाल एयरबेस का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने इस एयरबेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहा। वहीं, पाकिस्तान का रहमयार एयरबेस खुद आईसीयू में पड़ा है।
उन्होंने दो टूक कहा, “अब पाकिस्तान से ना ट्रेड होगा, ना टॉक। अगर बात होगी, तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) की।”
अंत में उन्होंने कहा – “अब अगर पाकिस्तान भारतियों के खून से खेलेगा, तो कीमत उसकी सेना, उसकी अर्थव्यवस्था और उसके अस्तित्व को चुकानी पड़ेगी।”

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.