भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान की एक और अमानवीय और शर्मनाक हरकत सामने आई है। खराब मौसम में फंसी इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 को पाक एयरस्पेस में एंट्री से साफ इनकार कर दिया गया, जिसके कारण विमान भीषण मौसम और ओलावृष्टि की चपेट में आ गया।
यह घटना बुधवार को उस समय हुई जब नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट पठानकोट के पास खराब मौसम में फंस गई। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस पूरे मामले पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विमान का ‘नोज रेडोम’ (सामने वाला हिस्सा) क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।
क्या हुआ था उस वक्त:
DGCA के मुताबिक, फ्लाइट क्रू ने पहले भारतीय वायुसेना के उत्तरी नियंत्रण (IAF North Control) से अनुरोध किया कि उन्हें बाईं ओर यानी अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब से जाने दिया जाए ताकि खराब मौसम से बचा जा सके, लेकिन अनुमति नहीं मिली। इसके बाद क्रू ने लाहौर ATC से पाकिस्तान के एयरस्पेस में थोड़ी देर घुसने की इजाज़त मांगी, लेकिन पाक ने साफ इनकार कर दिया। पायलट को कोई विकल्प नहीं मिला, इसलिए उसने तूफानी बादलों के बीच से ही उड़ान जारी रखी। विमान ओलावृष्टि और घने बादलों में घिर गया जिससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
बैकग्राउंड में क्या है तनाव?
बता दें कि हाल ही में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान पहले भी ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश कर चुका है, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.