निश्चय टाइम्स, अयोध्या। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या भक्ति और आस्था के संगम में डूबी हुई है. देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत शुभ मुहूर्त में हो चुकी है. 14 कोसी परिक्रमा के संपन्न होने के बाद अब अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा के दौरान भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. सरयू तट से लेकर परिक्रमा पथ तक लाखों श्रद्धालु प्रभु श्रीराम की नगरी की परिक्रमा करते दिखाई दे रहे हैं. आस्था के इस पथ पर हर ओर जय श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं. 14 कोसी परिक्रमा में जहां करीब 25 लाख श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की थी, तो वहीं पंचकोसी परिक्रमा में 30 लाख से अधिक भक्तों के शामिल होने की संभावना है. सरयू स्नान कर श्रद्धालु पुण्य अर्जित कर रहे हैं और परिक्रमा पथ पर आगे बढ़ते जा रहे हैं.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं जगह-जगह पीने के पानी, चिकित्सा और विश्राम केंद्र बनाए गए हैं सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता व्यवस्था की गई है सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा बलों की निगरानी में पूरे परिक्रमा मार्ग की सुरक्षा की जा रही है. अयोध्या धाम इन दिनों आस्था और श्रद्धा का केंद्र बन गया है. जहां हर कदम पर भक्ति का रंग और हर दिशा में श्रीराम का नाम गूंज रहा है. अयोध्या पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्ग पर ही चलें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। भक्ति और उत्साह से भरे इस आयोजन ने रामनगरी को एक अद्वितीय आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है.





