लखीमपुर खीरी के कोतवाली पलिया क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बुधवार तड़के एक बाघिन ने महिला पर हमला कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से बाघिन को पीट-पीटकर मार डाला। घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा उन पर भी फूटा और दो घंटे तक हंगामा चलता रहा।
गांव फुलवरिया निवासी रतनलाल की पत्नी बुधवार तड़के करीब 3 बजे किसी काम से घर के बाहर निकली थी। तभी पहले से ही घात लगाए बैठी बाघिन ने उस पर हमला कर दिया और खींचकर ले जाने लगी। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिवार और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शोर मचाने पर बाघिन ने महिला को छोड़ दिया और भागने लगी। गुस्साए ग्रामीणों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। गुस्सा इतना ज्यादा था कि कुछ लोगों ने बाघिन के सिर को भी कुचल दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और दुधवा नेशनल पार्क के अधिकारी गांव पहुंचे। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उनके कब्जे में लेने नहीं दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।वन विभाग के अनुसार, मंगलवार को इस बाघिन ने बसंतापुर गांव में एक मजदूर पर हमला किया था और शाम को पलिया कोतवाली के पास सड़क पार करते हुए देखी गई थी। बावजूद इसके, समय रहते कोई कदम नहीं उठाए गए, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





