– रवि सिन्हा की सेवानिवृत्ति के बाद 1 जुलाई को संभालेंगे पदभार
नई दिल्ली। देश की बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) को नया प्रमुख मिलने जा रहा है। पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन 1 जुलाई 2025 से रॉ के नए प्रमुख के रूप में पदभार संभालेंगे। वे मौजूदा प्रमुख रवि सिन्हा का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
पराग जैन को दो साल के लिए रॉ चीफ नियुक्त किया गया है। वे लंबे समय से रॉ से जुड़े रहे हैं और उन्हें बाहरी खुफिया मामलों में गहरी विशेषज्ञता हासिल है। वर्तमान में वे रॉ के तहत कार्यरत एविएशन रिसर्च सेंटर के प्रमुख के रूप में सेवा दे रहे हैं।
जैन ने रॉ के पूर्व प्रमुख सामंत गोयल के साथ कई महत्वपूर्ण अभियानों में काम किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की रणनीति, 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक की खुफिया तैयारियों और पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में अहम भूमिका निभाई। ऑपरेशन सिंदूर के तहत रॉ ने पाकिस्तानी सीमा में स्थित आतंकी शिविरों की सटीक पहचान की थी, जिससे सेना को सटीक और समयबद्ध जवाब देने में मदद मिली।
सूत्रों के मुताबिक, पराग जैन को पाकिस्तान और आतंकवाद से जुड़े मामलों में गहरी पकड़ और अनुभव के लिए जाना जाता है। उनकी नियुक्ति ऐसे समय पर हो रही है जब भारत की सुरक्षा चुनौतियां बदलते वैश्विक परिदृश्य में और अधिक जटिल होती जा रही हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





