आज पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर पदक पर निशाना साधने उतरेंगी। वह इस ओलंपिक में पहले ही दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं और अब अभियान का अंत स्वर्ण पदक के साथ करना चाहेंगी। अगर वह पदक जीतती हैं तो इतिहास रच देंगी।
इसी ओलंपिक में 2 कांस्य पदक जीत चुकी मनु
पेरिस ओलंपिक में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर आज महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में उतरेंगी। वह पहले ही इस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं और आज पदकों की हैट्रिक लगाने उतरेंगी। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था। अब उनसे स्वर्ण पदक की आस है। अगर वह स्वर्ण पर निशाना साधती हैं तो यह उनके ओलंपिक का सुखद अंत होगा।
बोल्ट-फेलप्स की श्रेणी में होंगी शामिल
मनु उसेन बोल्ट और माइकल फेलप्स जैसे महान एथलीट्स के श्रेणी में भी शामिल हो जाएंगी, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो या इससे ज्यादा पदक जीते। मनु के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है और क्योकि उन्हें टोक्यो ओलंपिक में हार झेलनी पड़ी थी। वह फाइनल के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर पाई थीं। हालांकि, उसके बाद उन्होने बहुत संघर्ष किये ,अपनी मेहनत और लगन से मनु को ये कामयाबी मिली है।
आज मनु से तीसरे पदक की उम्मीद
ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं। साथ ही दूसरा पदक जीतते ही एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं। अब तीन पदक जीतकर उनके पास भारतीय इतिहास की सबसे सफल एथलीट बनने का मौका है। किसी भी भारतीय ने अभी तक दो से ज्यादा पदक नहीं जीते हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.