वक्फ बोर्ड को छीनने की कोशिश
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को छीनने की कोशिश की जा रही है। यह संविधान का उल्लंघन है। संविधान के अनुच्छेद 26 के तहत हर धार्मिक संप्रदाय को यह अधिकार प्राप्त है कि वे अपनी धार्मिक और धर्मार्थ संस्थाएं स्थापित करें। लेकिन प्रधानमंत्री बार-बार वक्फ बोर्ड के अधिकार को नकारते हैं। यह चिंताजनक है।’’
मुस्लिमों के खिलाफ भेदभाव
ओवैसी ने कहा, ‘‘देश में मुस्लिमों को चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है। मुसलमान चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर भी डिलिमिटेशन लागू नहीं किया जा रहा है। इससे साफ होता है कि सरकार का लक्ष्य मुस्लिम समाज को कमजोर करना है।’’
सांसद ओवैसी का सरकार पर हमला
उन्होंने कहा कि बीफ को लेकर मॉब लिचिंग की घटनाएं हो रही हैं और उर्दू भाषा को भी खत्म किया जा रहा है। मुस्लिम संस्कृति को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान सच्चा है और इसमें धार्मिक स्वतंत्रता का संरक्षण है, लेकिन सरकार की मंशा इसे कमजोर करने की है।
प्रधानमंत्री पर निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संविधान की बुनियादी बातें समझनी चाहिए। वक्फ बोर्ड का मुद्दा केवल धर्म से नहीं जुड़ा है, बल्कि यह संविधान की सुरक्षा और अधिकारों के सम्मान का भी मुद्दा है।