बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार शाम एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बरेली-पीलीभीत रेलखंड पर टनकपुर से बरेली सिटी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 75302 का इंजन बिजौरिया रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर रखे एक बड़े पत्थर से टकरा गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लोको पायलट की सतर्कता से ट्रेन समय पर रोक दी गई, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
लोको पायलट की सतर्कता से बचा हादसा
घटना सोमवार शाम करीब 5:45 बजे की है। ट्रेन शाही रेलवे स्टेशन से रवाना होकर बिजौरिया स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। पटरी पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बड़ा पत्थर रख दिया था। इंजन के पत्थर से टकराते ही लोको पायलट ने ब्रेक लगा दिए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
मौके पर जांच और FIR दर्ज
ट्रेन के बिजौरिया स्टेशन पहुंचने पर लोको पायलट ने इस घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों और GRP को दी। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन की जांच की और आगे यात्रा की अनुमति दी। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि इस घटना के संबंध में नवाबगंज थाने में FIR दर्ज की गई है। रेलवे एक्ट-1989 की धारा 150 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
रेल हादसे की बढ़ती घटनाएं
हाल के दिनों में रेलवे पर पत्थरबाजी और पटरी से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे कृत्य न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं, बल्कि रेलवे संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाते हैं। अधिकारियों ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने का भरोसा जताया है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.