पटना: उद्घाटन के तीन दिन बाद ही जेपी गंगा पथ में दरारें, सरकार ने जांच के दिए आदेश

बिहार की राजधानी पटना में हाल ही में उद्घाटित जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) में मात्र तीन दिन बाद ही दरारें दिखने लगीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना का उद्घाटन किया था, लेकिन अब सड़क में आई दरारों को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है।
बिहार राज्य सड़क विकास निगम (BSRDC) के इंजीनियरों की टीम मौके पर दीदारगंज पहुंची। मौके पर BSRDC के एमडी शीर्षत कपिल अशोक भी मौजूद थे। उन्होंने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, “ब्रिज स्ट्रक्चर और एप्रोच रोड के बीच जो गैप होता है, वही लोगों को दरार लग रही है। यह तकनीकी रूप से सामान्य है और मौसम के अनुरूप स्ट्रक्चर के विस्तार को ध्यान में रखकर छोड़ा जाता है।”

एमडी ने बताया कि विभागीय स्तर पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं और प्रोजेक्ट का थर्ड पार्टी ऑडिट आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, यातायात सुचारू रूप से जारी है और इंजीनियरों की टीम ने गैप की फिलिंग भी कर दी है।



