[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » बिहार » पटना: 62 लाख की लागत से बनेंगीं दो सड़कें

पटना: 62 लाख की लागत से बनेंगीं दो सड़कें

  • पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने राजधानी पटना में दो नई सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
  • मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत तेजी से हो रहा कार्य, अब तक 25 सड़कों का शिलान्यास

पटना। पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने मंगलवार को राजधानी पटना के वार्ड 36 और 38 में दो नई सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर कुल 62 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, स्थानीय वार्ड पार्षद, और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्थानीय लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल निरस्तीकरण का निर्देश दिया।

शहरी विकास को मिलेगा बल
मीडिया से बातचीत में मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शहरी विकास को नई दिशा दी जा रही है। “एनडीए सरकार हर गली-मोहल्ले को विकसित करने में जुटी है। पथ और नाले के निर्माण से यातायात आसान और जल निकासी दुरुस्त होगी।”
वार्ड 38 में डी.एन. सिंह रोड (मुस्कान पैडिकल स्टोर से विजय कुमार सिन्हा के घर तक) की पीसीसी सड़क का निर्माण ₹31,72,165 की लागत से किया जाएगा। वहीं, वार्ड 36 के परमेश्वर सिंह लेन (विजय सिंह चौराहा से रेलवे हण्डर तक) में नाले और पीसीसी सड़क निर्माण पर ₹29,52,658 खर्च होंगे। दोनों परियोजनाओं का निर्माण बुडिको द्वारा किया जाएगा।

अब तक 25 पथों का शिलान्यास
मंत्री ने जानकारी दी कि पिछले 21 दिनों में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत वे कुल 25 सड़कों का शिलान्यास कर चुके हैं, जिन पर लगभग ₹12.6 करोड़ की लागत आएगी। कई सड़कों के साथ-साथ अंडरग्राउंड नाले का भी निर्माण होगा।
उल्लेखनीय है कि 2024-25 से लागू हुई इस योजना के तहत उन पथों को प्राथमिकता दी जा रही है जो राष्ट्रीय राजमार्गों, प्रमुख सड़कों को जोड़ते हैं, या जनहित और सुविधाओं से जुड़ी जगहों जैसे अस्पताल, विद्यालय और पर्यटन स्थलों के आसपास स्थित हैं।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com