गोंडा। आगामी होली और ईद के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कर्नलगंज कोतवाली परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने लोगों से अपील की कि त्योहारों को पारंपरिक और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार से त्योहारों को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया गया तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने कहा कि प्रशासन की ओर से होलिका दहन स्थल और होली के जुलूसों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी और उन्हें पहले से ही चिन्हित कर पाबंद किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि होली खेलने की समय-सीमा दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है, ताकि मुस्लिम समुदाय अपने नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से अदा कर सके। किसी भी आपात स्थिति में लोगों से तुरंत पुलिस से संपर्क करने की अपील की गई।
इंस्पेक्टर श्रीधर पाठक ने सभी समिति सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति और सद्भाव बनाए रखने में सहयोग करें। बैठक में नगर चौकी प्रभारी सोमप्रताप सिंह, भभुआ चौकी प्रभारी अंकित सिंह, उपनिरीक्षक बब्बन सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद अच्छन, आशीष गिरि, अरुण कुमार वैश्य, शचींद्रनाथ मिश्र, मोहित कुमार पाण्डेय, कन्हैया लाल वर्मा, पिंटू मिश्रा, सचिन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.