नोएडा में ₹1.5 करोड़ के फ्लैट की दीवार में घुसी पेंसिल

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति ₹1.5 करोड़ कीमत वाले लग्जरी अपार्टमेंट की दीवार में साधारण लकड़ी की पेंसिल ठोक देता है, और वह आसानी से अंदर चली जाती है। यह दृश्य देखकर इंटरनेट पर लोगों ने निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kabeer.unfiltered नाम के यूज़र ने पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा — “अपना घर दूसरों से बनवाओ तो उनके सिर पर खड़े रह बनवाओ भाई… वरना ये मिलेगा!” वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति स्कूल में इस्तेमाल होने वाली एक सामान्य लकड़ी की पेंसिल को दीवार पर रखता है और हल्के से हथौड़ा मारता है। कुछ ही सेकंड में पेंसिल पूरी तरह से दीवार के अंदर समा जाती है, जिससे साफ़ पता चलता है कि दीवार की मजबूती बेहद कमजोर है।
वीडियो में निवासी कहते हैं, “दीवार इतनी कमजोर है कि इसमें ड्रिल की भी ज़रूरत नहीं पड़ती। बस एक हल्का झटका और पेंसिल अंदर।” इस घटना ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है कि इतने महंगे दाम पर बिकने वाले अपार्टमेंट्स की क्वालिटी आखिर इतनी खराब कैसे हो सकती है।
नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर में पहले भी निर्माण गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन इस वीडियो ने लोगों का ध्यान एक बार फिर इस गंभीर समस्या की ओर खींचा है।


