बिहार

पटना की सड़कों पर दौड़ेंगी ‘पिंक बसें’, महिलाओं को सुरक्षित और सस्ती यात्रा का तोहफ़ा

बिहार की राजधानी पटना की महिलाएं अब जून से शहर में ‘पिंक बसों’ में सफर का अनुभव लेंगी। राज्य सरकार की नई पहल के तहत पटना में महिला यात्रियों के लिए पिंक बस सेवा शुरू की जा रही है, जो खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। पहली पिंक बस गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन के बीच चलेगी। यह बस पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज, आईजीआईएमएस, सगुना मोड़ और मगध महिला कॉलेज जैसे अहम स्थानों से होते हुए गुजरेगी।

इन बसों का संचालन सीएनजी से होगा और शुरुआत में कुल 20 बसों में से 10 जून महीने में सड़कों पर उतरेंगी। इनका समय सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक तय किया गया है। टिकट की कीमत 6 रुपये से 25 रुपये के बीच रखी गई है ताकि सभी वर्गों की महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि इन बसों में महिला ड्राइवर और महिला कंडक्टर की बहाली की जाएगी, जिससे महिलाओं को और अधिक भरोसेमंद सफर मिलेगा। छात्राओं के लिए 400 रुपये और कामकाजी महिलाओं के लिए 550 रुपये में मासिक पास की सुविधा भी दी जाएगी। यह सेवा न केवल महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देती है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button