दिल्ली के सीलमपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को टिकट देने पर विचार कर रही है। हाल ही में एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने शाहरुख पठान के परिवार से मुलाकात की थी, जहां चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई थी।
दिल्ली हाई कोर्ट ने अक्टूबर में शाहरुख पठान को दंगे के मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था। शाहरुख पठान अभी जेल में बंद है। जानकारी के अनुसार, शाहरुख पर हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानने और रोहित शुक्ला नामक व्यक्ति की हत्या की साजिश रचने के दो मामले दर्ज हैं।
सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका है, जहां पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी। अगर शाहरुख पठान इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। इस क्षेत्र में आमतौर पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला होता है।
एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा कि अभी तक शाहरुख पठान की उम्मीदवारी को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।
शोएब जमई ने कहा कि सीलमपुर अल्पसंख्यक आबादी वाला क्षेत्र है, जहां ऐसे लोगों को समर्थन मिलेगा जो न्याय की लड़ाई में संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में इंसाफ की मुहीम के तहत कई परिवारों से मुलाकात की, जिनके सदस्य बिना ट्रायल के जेल में बंद हैं।
सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनावी जंग और भी दिलचस्प हो गई है, जहां आम आदमी पार्टी ने चौधरी जुबैर अहमद को उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को मैदान में उतारा है। भाजपा ने फिलहाल अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में शाहरुख पठान का चुनावी मैदान में उतरना और अधिक सवाल खड़े कर सकता है, खासकर जब वे दंगों के मामलों में आरोपी हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.