निश्चय टाइम्स डेस्क। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 9 से 13 जून 2025 तक की स्विट्जरलैंड और स्वीडन की आधिकारिक यात्रा के पहले चरण में आज स्विट्जरलैंड रवाना हुए। यह यात्रा भारत की प्रमुख यूरोपीय देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने, व्यापार और निवेश संबंधों को गहराने, और वैश्विक विकास के साझा दृष्टिकोण को समर्थन देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यात्रा की शुरुआत स्विट्जरलैंड से हो रही है, जहां श्री गोयल वैश्विक उद्योग दिग्गजों और CEOs से मुलाकात कर फार्मा, जीवन विज्ञान, प्रेसिजन इंजीनियरिंग और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। वे ICAI ज्यूरिख चैप्टर को संबोधित करेंगे और स्विस फेडरल काउंसलर गाइ परमेलिन से मुलाकात कर भारत-स्विट्जरलैंड द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती प्रदान करेंगे।
स्विट्जरलैंड प्रवास के दौरान श्री गोयल स्विसमेम इंडस्ट्री डे और MEM सेक्टर के साथ व्यापारिक राउंडटेबल में भाग लेंगे। चर्चा का मुख्य केंद्र भारत-ईएफटीए TEPA समझौते से मिलने वाले व्यापार और निवेश के अवसर होंगे। इसके बाद श्री गोयल स्वीडन जाएंगे, जहां वे भारत-स्वीडन संयुक्त आर्थिक एवं औद्योगिक सहयोग आयोग (JCEISC) के 21वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान स्वीडन के विदेश व्यापार मंत्री बेंजामिन डौसा और राज्य सचिव हाकन जेवरेल के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं होंगी। इन बैठकों में आर्थिक, वैज्ञानिक और नवाचार आधारित सहयोग को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे।
स्वीडन में श्री गोयल प्रमुख स्वीडिश कंपनियों एरिक्सन, वोल्वो, आईकेईए, सैंडविक, अल्फा लावल और एसएएबी के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और भारत-स्वीडन बिजनेस लीडर्स राउंडटेबल में भाग लेंगे। यह चर्चा उन्नत विनिर्माण, हरित तकनीक और टिकाऊ विकास जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित होगी। अपनी यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री भारतीय प्रवासियों और मीडिया से भी बातचीत करेंगे, जिससे लोगों से लोगों के बीच संबंध और मजबूत होंगे तथा भारत की वैश्विक साझेदारियों को नया दृष्टिकोण मिलेगा। यह उच्चस्तरीय यात्रा भारत-यूरोप आर्थिक साझेदारी को नई ऊर्जा देने, दीर्घकालिक व्यापारिक सहयोग, और वैश्विक नवाचार-साझेदारी के लिए एक मजबूत मंच तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।





