वो प्यार, करुणा और धैर्य का प्रतीक हैं- प्रधानमंत्री
निश्चय टाइम्स, डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परम श्रद्धेय दलाई लामा प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा की भावना पैदा की है।
एक्स पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा:
“मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर परम श्रद्धेय दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक रहे हैं। उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा की भावना पैदा की है। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हैं।

भारत में भी धूमधाम से मनाया गया दलाई लामा का जन्मदिन
दलाई लामा का 90वां जन्मदिन भारत में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। रविवार को शिमला के पास स्थित डोरजिडक मठ में तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं ने उनके लिए विशेष प्रार्थनाएं कीं। इससे एक दिन पहले धर्मशाला में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बीजेपी नेता विजय जॉली, जेडीयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह समेत कई प्रमुख भारतीय नेताओं ने भाग लिया। धर्मशाला दलाई लामा का मुख्य निवास स्थल भी है।
								
															
			
			




