प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के न्यू अशोक नगर में 13 किलोमीटर लंबे नमो भारत कॉरिडोर के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उन्होंने साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा की और इस प्रोजेक्ट की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान पीएम मोदी ने 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
नमो भारत कॉरिडोर: दिल्ली के विकास की नई दिशा
पीएम मोदी ने कहा कि नमो भारत कॉरिडोर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। यह प्रोजेक्ट न केवल समय बचाएगा बल्कि वायु प्रदूषण में भी कमी लाएगा। उन्होंने बताया कि आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) दिल्ली के चारों ओर के शहरों को जोड़ने वाला बड़ा नेटवर्क है। इसके पहले चरण में तीन कॉरिडोर प्रस्तावित हैं: दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत। दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जबकि अन्य दो कॉरिडोर पर काम जल्द शुरू होगा।
दिल्ली मेट्रो और आरआरटीएस का जुड़ाव
आरआरटीएस कॉरिडोर को दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों से जोड़ा जाएगा। दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर आनंद विहार, न्यू अशोक नगर और सराय काले खां मेट्रो स्टेशनों से जुड़ेगा। वहीं, अलवर और पानीपत कॉरिडोर आईएनए, मुनिरका, एयरोसिटी और कश्मीरी गेट समेत कई मेट्रो स्टेशनों से जुड़ेंगे। इससे लोगों को निर्बाध यात्रा का अनुभव मिलेगा।
विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो फेज-4 के जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क सेक्शन का उद्घाटन किया। यह प्रोजेक्ट 1,200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। साथ ही, रोहिणी में 185 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के नए भवन की आधारशिला भी रखी।
35 मिनट में दिल्ली से मेरठ
नमो भारत ट्रेन की शुरुआत शाम 5 बजे से होगी। यह हर 15 मिनट पर उपलब्ध होगी। आनंद विहार से मेरठ तक का सफर 35 मिनट में जबकि न्यू अशोक नगर से मेरठ तक 40 मिनट में पूरा होगा। स्टैंडर्ड कोच का किराया 150 रुपये और प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपये तय किया गया है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





