सीवान में राजद-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

जंगलराज लौटाने की कोशिश में जुटे हैं राजद-कांग्रेस, बिहार को सतर्क रहने की जरूरत
सीवान रैली में प्रधानमंत्री ने कहा – “सतर्क रहें, ये बिहार की प्रगति में लगा सकते हैं ब्रेक”
विकास कार्य गिनाते हुए विपक्ष को बताया निवेश और गरीब विरोधी
लालू पर निशाना – “बाबा साहेब का करते हैं अपमान, अब जनता देगी जवाब”
निश्चय टाइम्स, सीवान (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सीवान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार में जंगलराज वाले फिर मौका तलाश रहे हैं। ये लोग राज्य के संसाधनों पर कब्जा जमाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।”
पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि “आपके और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सतर्क रहना जरूरी है। ऐसे लोगों को बिहार की प्रगति में ब्रेक लगाने से रोकना है।” उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस को “विकास विरोधी और निवेश विरोधी” करार दिया और कहा कि इन दलों ने बिहार में गुंडाराज और भ्रष्टाचार की राजनीति की है।

प्रधानमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि बीते 11 वर्षों में बिहार में 55 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें, 1.5 करोड़ घरों में जल कनेक्शन, और 45,000 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि “बिहार में मेड इन इंडिया का बड़ा सेंटर बन रहा है, यहां के स्टार्टअप देशभर में पहचान बना रहे हैं।”
मोदी ने दावा किया कि “अब तक लगभग पौने चार करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल चुके हैं, जबकि आरजेडी-कांग्रेस के दौर में गरीबों को न तो घर मिलता था, न अनाज।” लालू यादव पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ये लोग बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करते हैं, उनके पोस्टर पैरों में रखते हैं। पटना में ‘माफी मांगो’ के पोस्टर लग चुके हैं, जनता इन्हें जवाब देगी।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार “सबका साथ, सबका विकास” की नीति पर काम कर रही है, जबकि विरोधी दल “परिवार का साथ, परिवार का विकास” में ही लगे हैं।



