निश्चय टाइम्स, डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संत कबीर दास की जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सामाजिक सुधार और समरसता के लिए संत कबीरदास के जीवन भर के योगदान को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं को आज भी प्रासंगिक बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “संत कबीरदास जी के दोहों में जहां शब्दों की सरलता है, वहीं भावों की गहराई भी है। सामाजिक समरसता के प्रति आजीवन समर्पित रहे इस महान संत को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि संत कबीरदास का भारतीय जनमानस पर गहरा प्रभाव रहा है। उन्होंने अपने विचारों और दोहों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को चुनौती दी और सुधार की दिशा में प्रेरणा दी। “समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में उनका योगदान हमेशा श्रद्धापूर्वक याद किया जाएगा,” प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा।





