उत्तर प्रदेश

बिरसा मुंडा जयंती पर PM मोदी का नमन

 9,700 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस विशेष दिन को देशभर में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। X पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरा राष्ट्र भगवान बिरसा मुंडा के त्याग, संघर्ष और मातृभूमि की रक्षा में दिए गए योगदान को ससम्मान याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशी शासन के अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

बिरसा मुंडा, जिनका जन्म 15 नवंबर 1875 को झारखंड के उलिहातु गाँव में हुआ था, 19वीं सदी के अंत में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध आदिवासी समुदाय की आवाज बनकर उभरे। आदिवासी समाज में ‘धरती आबा’ के नाम से विख्यात बिरसा मुंडा ने स्वदेशी पहचान, सशक्तिकरण और अत्याचार के विरुद्ध प्रतिरोध का मजबूत आधार बनाया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के डेडियापाड़ा क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहाँ वे केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त वित्तपोषित परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत 9,700 करोड़ रुपये से अधिक है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सार्वजनिक समारोह से पहले प्रधानमंत्री देव मोगरा धाम में पूजा-अर्चना करेंगे, जो सतपुड़ा के आदिवासी समुदायों का अत्यंत सम्मानित आध्यात्मिक केंद्र है। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री का स्वागत गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के आदिवासी कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य व प्रस्तुति के साथ किया जाएगा।

जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 7,667 करोड़ रुपये की परियोजनाएँ और राज्य सरकार की 2,112 करोड़ की पहलों की घोषणा भी की जाएगी। साथ ही, एकता नगर में बिरसा मुंडा के जीवन और योगदान पर आधारित एक विशेष नाट्य प्रस्तुति भी आयोजित की जाएगी, जिसका प्रसारण गुजरात के 23 आदिवासी तालुकों में लाइव किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button