PM मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

निश्चय टाइम्स।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा:
“डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए अतुलनीय साहस और पुरुषार्थ का परिचय दिया। राष्ट्र निर्माण में उनका अमूल्य योगदान हमेशा श्रद्धापूर्वक याद किया जाएगा।”
प्रधानमंत्री का यह संदेश न केवल डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों को सम्मान देने वाला है, बल्कि युवाओं को उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान भी करता है।
डॉ. मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे और उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाए रखने के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर दी थी। 1953 में कश्मीर में बिना परमिट प्रवेश करने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जहां रहस्यमय परिस्थितियों में उनका निधन हो गया।



