बिहारराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने जारी की 19वीं किस्त, कहा- जंगलराज वाले किसानों का दर्द नहीं समझते

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी। इस योजना के तहत देशभर के 9.8 करोड़ किसानों के खाते में करीब 22 हजार करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी गई। इसमें बिहार के 75 लाख किसानों को 1,600 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई।
बिहार के मखाना किसानों को नई सौगात
पीएम मोदी ने बिहार में मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ‘मखाना बोर्ड’ बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मखाना अब सुपरफूड बन चुका है और भारत के कई शहरों में नाश्ते का अहम हिस्सा बन गया है। अब बिहार के मखाना उत्पादकों को सही दाम और बाजार मिलेगा। भागलपुर, मुंगेर और बक्सर में फूड प्रोसेसिंग केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।

बिचौलियों का खेल खत्म, किसानों को सीधा लाभ
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले किसानों की सब्सिडी बिचौलियों के खाते में चली जाती थी, लेकिन अब यह सीधे किसानों तक पहुंच रही है। उन्होंने कांग्रेस और राजद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता था, लेकिन एनडीए सरकार ने किसान फसल बीमा योजना और किसान निधि जैसी योजनाएं लागू कर किसानों की मदद की।
यूरिया और खाद की कालाबाजारी पर लगाम
पीएम मोदी ने कहा कि पहले किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती थीं, लेकिन अब केंद्र सरकार यूरिया और डीएपी की सब्सिडी खुद वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए सरकार न होती, तो आज भी किसानों को खाद के लिए संघर्ष करना पड़ता।
सीएम नीतीश ने पीएम मोदी का आभार जताया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग जारी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही बिहार का विकास संभव है।

Related Articles

Back to top button