[the_ad id="4133"]
Home » Breaking news » पहलगाम हमले पर गरजे पीएम मोदी : बिहार की धरती से आतंक पर कड़ा संदेश

पहलगाम हमले पर गरजे पीएम मोदी : बिहार की धरती से आतंक पर कड़ा संदेश

कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में रोष का माहौल है। इस हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले से कड़ा संदेश दिया। खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने पहली बार हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी भाषण दिया और दुनिया को सीधे आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति से अवगत कराया

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, “मैं बिहार की धरती से दुनिया को बता रहा हूं, कि भारत हर आतंकवादी को पहचान कर सज़ा देगा।” इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में कहा,”From the soil of Bihar… I am telling the whole world that India will identify and punish every terrorist. India’s spirit will never break down.”

यह भाषण न केवल भारत के अंदर आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता को दिखाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी यह संदेश देता है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। प्रधानमंत्री ने कहा,“Terrorism will not go unpunished. Every effort will be made to ensure that justice will be done. The entire nation is firm in this resolve. Everyone who believes in humanity is with us.”

उन्होंने यह भी कहा कि कई देशों के नेताओं और नागरिकों ने भारत के साथ खड़े होकर एकता और मानवता का परिचय दिया है। मोदी के इस बयान से साफ है कि आने वाले समय में भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

बिहार की धरती से दिया गया यह संदेश केवल देशवासियों में जोश भरने के लिए नहीं था, बल्कि यह ग्लोबल लेवल पर एक राजनीतिक और कूटनीतिक संकेत भी है। भाषण के दौरान मौजूद हजारों लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ पीएम मोदी के संकल्प को समर्थन दिया।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत की आत्मा को कोई नहीं तोड़ सकता। उन्होंने पूरे देश से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने का आह्वान किया और विश्वास दिलाया कि सच्चाई और न्याय की जीत होगी।

Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com