Russia-India deal: तीसरी बार सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले भारत के सबसे जिगरी दोस्त रूस से मिलने पहुंचे. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी, एक सहमति ऐसी भी हुई, जिससे अमेरिका को मिर्ची लग सकती है.
दोस्त रूस ने गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया. अपनी दो दिवसीय यात्रा को खत्म कर पीएम मोदी भारत लौट रहे हैं. अपने साथ वो देश के लिए कई तोहफे ले कर आ रहे हैं. एक तोहफा ऐसा है, जो अमेरिका की बेचैनी बढ़ा रहा है. इस दौरे पर भारत और अमेरिका के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, लेकिन इस डील ऐसी भी हुई, जो अमेरिका का बल्ड प्रेशर बढ़ाने के लिए काफी है. इस डील से अमेरिकी डॉलर की दादागिरी खत्म होगी.
रूस और भारत के बीच बन गई बात
पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बीच 9 समझौतों पर बात बनी. नई दिल्ली और मॉस्को ने व्यापार, ऊर्जा, जलवायु और अनुसंधान समेत 9 समझौते पर हस्ताक्षर किए.भारत और रूस ने आपसी व्यापार को साल 2030 तक 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक पहुंचाने पर सहमति पर बुधवार को सहमति जताई. भारत और रूस ने 100 अरब डॉलर के बाइलेटरल ट्रेड की डील की है. दोनों देशों ने साल 2030 तक बाइलेटरल ट्रेड को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
1 thought on “PM Modi Russia Visit: मोदी-पुतिन के बीच हो गई ऐसी डील कि बौखला गया अमेरिका”