प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सोनीपत में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, “जैसे-जैसे वोटिंग का दिन पास आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है।” उन्होंने कांग्रेस के पिछले कार्यकाल को लेकर आरोप लगाते हुए कहा, “10 साल पहले हरियाणा में एक भी नौकरी ऐसी नहीं थी, जिसमें खर्ची और पर्ची का खेल न होता हो। सरकारी ठेकों में जमकर भ्रष्टाचार होता था।”
पीएम मोदी ने हरियाणा को “लूटकर खाने वाली” कांग्रेस को राज्य से दूर रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “हरियाणा को बचाने के लिए हमें भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकना है। आप पर मेरा हक है, मुझे हरियाणा का कर्ज चुकाना है।”
राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर पर बयान
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं। हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा, यही सही तरीका होता। लेकिन पहले चुनाव करा दिए गए।”
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा जल्द से जल्द वापस दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि राज्य का दर्जा जल्द से जल्द वापस मिले ताकि यहां की जनता फिर से अपने भविष्य का खुद निर्णय ले सके।”