पीएम मोदी 20 जून को बिहार और ओडिशा दौरे पर

विशाखापत्तनम में रात्रि विश्राम, 21 जून को मनाएंगे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
नई दिल्ली/पटना/भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार और ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बिहार के सीवान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। यह दौरा आगामी लोकसभा चुनावों की दृष्टि से भी राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।
इसके बाद प्रधानमंत्री ओडिशा पहुंचेंगे, जहां वे भाजपा सरकार द्वारा तैयार “ओडिशा विजन-2036” दस्तावेज को औपचारिक रूप से जारी करेंगे। इसी अवसर पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और राजधानी भुवनेश्वर में एक रोड शो में भाग लेंगे।
ओडिशा में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम को पार्टी शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रही है। प्रधानमंत्री 20 जून की रात विशाखापत्तनम में रात्रि विश्राम करेंगे और अगली सुबह 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे।



