इंडिया
प्रधानमंत्री ने शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

निश्चय टाइम्स, डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शहीद दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक असम आंदोलन से जुड़े सभी वीरों को याद किया। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि असम आंदोलन पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने राज्य की सांस्कृतिक शक्ति एवं समग्र विकास के स्वप्न को साकार करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपने संदेश में कहा: आज, शहीद दिवस के अवसर पर, हम असम आंदोलन में शामिल सभी वीरों को याद करते हैं। यह आंदोलन हमारे इतिहास में सदैव एक महत्वपूर्ण स्थान रखेगा। हम असम आंदोलन के सहभागियों के स्वप्न को साकार करने की विशेष रूप से असम की संस्कृति को सुदृढ़ बनाने और राज्य के सर्वांगीण विकास की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।



