उत्तर प्रदेश

पुलिस मुठभेड़ में पॉक्सो एक्ट आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने एक फरार अपराधी शिवा बांसफोर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। शिवा पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह 5 जून को न्यायालय परिसर से पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने उसकी गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमें गठित की थीं। बृहस्पतिवार को हाटा रोड पुल पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शिवा को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार आरोपी शिवा बांसफोर कुशीनगर के हाटा क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने बताया कि शिवा के खिलाफ महुआडीह थाने में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज है।इस मामले में आरोपी को दीवानी न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय की कार्रवाई पूरी होने के बाद जब उसे वापस जेल ले जाया जा रहा था।उसी दौरान वह पुलिस से हाथ छुड़ा कर निकला था। लापरवाही बरतने के कारण एक हेड कांस्टेबल निलंबित किया गया था ।

Related Articles

Back to top button