गलत आदमी को टिकट दूं तो वोट मत करना, बिहार को जिताइए
निश्चय टाइम्स, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर जहां हर सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं। प्रशांत किशोर लगातार सभाएं कर रहे हैं और युवाओं को राजनीति में मौका देने की बात कह रहे हैं। उन्होंने साफ कहा— “अगर मेरी पार्टी किसी गलत आदमी को टिकट देती है, तो उसे वोट मत दीजिए। अगर कोई और बेहतर है, तो उसे जिताइए। हमारा लक्ष्य सिर्फ सीटें जीतना नहीं, बिहार को बदलना है।”
PK ने यह भी स्वीकार किया कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटें नहीं जीत सकती, लेकिन अगर जनता बदलाव चाहती है तो उसे भू-माफिया और शराब माफिया से बचना होगा। रविवार को वे बेगूसराय पहुंचेंगे, जहां वे मंदिर में पूजा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे और जन अदालत लगाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया, “हम किसी दल के विरोध में नहीं हैं, बल्कि अच्छे लोगों को विधानसभा में भेजना चाहते हैं, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों।” PK का यह बयान मौजूदा राजनीतिक माहौल में एक आदर्श सोच को सामने लाता है, जिसमें पार्टी से ज़्यादा उम्मीदवार की योग्यता और चरित्र को महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हम किसी दल के खिलाफ नहीं हैं। हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि बिहार में बदलाव हो — और वह तभी संभव है जब अच्छे और योग्य लोग विधानसभा पहुंचें।”
