मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना को देखते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीते तीन दिनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने पौषपूर्णिमा और मकर संक्रांति पर संगम स्नान में 6 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने का जिक्र किया और मौनी अमावस्या के लिए तैयारियों को युद्धस्तर पर करने को कहा।
रेलवे और ट्रांसपोर्ट पर खास जोर
मुख्यमंत्री ने रेलवे से समन्वय बनाकर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए नियमित और विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बात कही गई। साथ ही प्रयागराज में ई-बसों और शटल बसों का संचालन लगातार जारी रखने का आदेश दिया। उन्होंने हर जिले से बसें चलाने की भी योजना तैयार करने को कहा।
बिजली, पानी और सफाई पर खास ध्यान
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि मेलाक्षेत्र में 24×7 बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। घाटों की बैरिकेडिंग और शौचालयों की नियमित सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। मोबाइल नेटवर्क को बेहतर बनाने और सभी सुविधाएं सुचारू रूप से संचालित रखने पर भी बल दिया गया।
प्रमुख अधिकारी बैठक में मौजूद
मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह व सूचना, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समर्पित प्रयास किए जाएं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.