[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » हनुमत सेवा समिति द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर बांटे गए मटके

हनुमत सेवा समिति द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर बांटे गए मटके

-दिया गया संदेश मटका दान से आती है परिवार में समृद्धि

-हनुमत सेवा समिति द्वारा श्री राम हनुमत महोत्सव 26 और 27 अप्रैल को बलरामपुर गार्डन में होगा

लखनऊ 11 अप्रैल। हनुमान जयंती के अवसर पर एक दिन पूर्व शुक्रवार 11 अप्रैल को हनुमत सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय द्वारा जरूरतमंदों में मिट्टी के मटकों का वितरण मड़ियांव क्षेत्र किया गया। इसके माध्यम से उन्होंने संदेश दिया कि मटके के शीतल जल से जहां लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा वहीं गर्मियों में मटका दान का अनुसरण करने वाले दाता, के घर में भी सुख-समृद्धि आएगी और लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहेगी। सेवा भाव को महत्व देते हुए विवेक, न केवल कुष्ठ रोगियों की सेवा अमावस्या पर भोजन और दवा दान करके कर रहे हैँ बल्कि नि:शुल्क हनुमत पाठशाला का संचालन करके जरूरतमंदों बच्चों का भविष्य भी संवार रहे हैं।

इस क्रम में शुक्रवार को विवेक पाण्डेय ने अपने सदर स्थित समिति के प्रधान कार्यालय में श्री राम हनुमत महोत्सव के निमंत्रण कार्ड का विमोचन भी किया। प्रथम निमंत्रण कार्ड प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हनुमत सेवा समिति की ओर से श्री राम हनुमत महोत्सव का आयोजन 26 और 27 अप्रैल 2025 को शाम 04:30 बजे से अशोक मार्ग स्थित बलरामपुर गार्डन में किया जा रहा है। प्रेमकांत तिवारी के संचालन में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठान होंगे। इस दौरान लिम्का और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कृष्ण कुमार चौरसिया द्वारा विश्वविख्यात हनुमत संग्रहालय की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।

शनिवार 26 अप्रैल को महोत्सव का आरंभ शाम 4:30 बजे मंगलाचरण से होगा। इस क्रम में शाम 04:45 बजे नई दिल्ली के विश्वविख्यात स्वर सम्राट, भक्ति भूषण आदरणीय अजय याग्निक द्वारा सुण्दरकाण्ड का सस्वर सामूहिक पाठ किया जाएगा। उसके उपरांत रात्रि 08:00 बजे मनोकामना बैलून प्रार्थना और रात्रि 08:05 बजे हनुमत कृपा सम्मान का वितरण किया जाएगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। रात्रि 8:30 बजे सुमधुर भजन गायक धर्मेंद्र मधुर और हरिद्वार के समूह द्वारा हनुमत भजनों पर, पुष्पांजली अर्पित की जाएगी। रात्रि 09:30 बजे ज्योति प्रार्थना, आरती प्रसाद और दिव्य हनुमत भण्डारा होगा। प्रसाद सेवा हेतु मित्तल मिष्ठान ठाकुरगंज के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय मित्तल और भण्डारे हेतु कैसरबाग स्थित बजरंग टायर्स और बी बजरंग लैण्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन प्रवेश कुमार सिंह दिन्नू भईया और अमीनाबाद स्थित एस.डी. कुन्दन किराना स्टोर की भावना सिंह और हेमा जोशी सहित राजेश पाहवा द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

रविवार 27 अप्रैल को शाम 04:30 बजे मंगलाचरण के उपरांत शाम 04.45 बजे प्रख्यात हनुमत भक्त रजनी सिंह के दल द्वारा हनुमान चालीसा का सस्वर सामूहिक पाठ किया जाएगा। शाम 06:15 बजे श्री हनुमत चरण अनुरागी और हनुमत मणिरत्नम पुस्तक के रचयिता है आनन्द त्रिपाठी द्वारा “हनुमतः चरित्र” पर व्याख्यान और काव्य की सरस प्रस्तुति होगी। शाम 07.15 बजे हनुमत भक्त स्मृतिशेष सुनील गोबर की पुण्य स्मृति पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। शाम 07:40 बजे प्रयागराज के प्रख्यात हनुमत स्वरूप जितेन्द्र बजरंगी द्वारा हनुमत भजनों पर मनमोहक नृत्य पेश किया जाएगा। रात्रि 08:05 बजे प्रख्यात भजन गायक किशोर चतुर्वेदी द्वारा सरस भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी। रात्रि 9:30 बजे बनारस में गंगा घाट पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध महा आरती और उसके उपरांत दिव्य हनुमत भण्डारा होगा।

प्रसाद सेवा हेतु डी.ए.वी. कॉलेज रोड स्थित बाबूलाल मिष्ठान भंडार के डायरेक्टर्स अनूप गुप्ता, संजय गुप्ता, छप्पन भोग हेतु सदर चौराहा स्थित गायत्री मिष्ठान भंडार के डायरेक्टर सुनील कुमार वैश्य और भण्डारे हेतु हजरतगंज और गोमती नगर स्थित बॉम्बे पावभाजी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश शर्मा, चौक स्थित बीना इंटरप्राइजेज के अनुराग कपूर सहित गोमती नगर स्थित अरोड़ा डिपार्टमेंटल स्टोर के दीपक अरोड़ा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है। श्री राम हनुमत महोत्सव के दौरान मंच पर हनुमान महाराज का विशाल दरबार भी सजाया जाएगा।

Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com