पॉक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार

संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया कोर्ट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पॉक्सो एक्ट के तहत विचाराधीन कैदी शिवा बांसफोड़ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। शिवा बांसफोड़ पर मडुआडीह गांव की एक नाबालिग युवती का अपहरण करने एवं युवती से यौन शोषण करने का आरोप है, जो महुआडीह थाना में 8 अप्रैल,2025 को केस दर्ज हुआ था।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन आज कोर्ट में पेशी के दौरान वह भाग निकला।इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एडिशनल एसपी अरविंद वर्मा और सदर सीओ संजय कुमार रेड्डी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है और फरार कैदी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार,आरोपी शिवा बांसफोड़ पुत्र राजेंद्र बांसफोड कुशीनगर के हटा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड संख्या 21,गांधी नगर का रहने वाला है। बृहस्पतिवार को उसे पेशी के लिए पुलिस कस्टडी में न्यायालय लाया गया था।पेशी के बाद आरोपी को वापस ले जाते समय न्यायालय परिसर से पुलिस को छम देकर फरार हो गया।पुलिस आरोपी को पकड़ने के हर संभव प्रयास कर रही है।



