उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़: खेत में भरे गड्ढे में डूबे चार मासूम, गांव में पसरा मातम

प्रतापगढ़ के बेदौली गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार शाम गांव के चार मासूम बच्चे खेलते-खेलते अचानक लापता हो गए, जिनके शव बुधवार सुबह एक खेत में पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुए।

पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे सामने आई, जब परिजनों ने तीन से पांच साल की उम्र के चार बच्चों के लापता होने की सूचना दी। मृतकों की पहचान वैष्णवी (3), हुनर (5), कान्हा (5) और खेसारी (5) के रूप में हुई है। सभी बच्चे आदिवासी समुदाय से थे और घर के बाहर खेलते समय लापता हो गए थे। स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की मदद से तत्काल खोजबीन शुरू की गई, लेकिन रातभर कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह जब खोज अभियान फिर शुरू हुआ, तो बच्चों के शव गांव के पास एक खेत में पानी से भरे गड्ढे से मिले।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बच्चों की मौत डूबने के कारण हुई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button