उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ का नवविवाहित जोड़ा हनीमून पर हुआ लापता

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। शादी के बाद हनीमून पर सिक्किम गए नवविवाहित दंपत्ति बीते 29 मई को हुए हादसे के बाद से लापता हैं। घटना को एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक न तो कोई सुराग मिला है और न ही शव बरामद हो सके हैं। परिजन गहरे सदमे में हैं और सरकार व प्रशासन से जल्द से जल्द खोजबीन तेज करने की गुहार लगा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता उम्मेद सिंह के 25 वर्षीय भतीजे कौशलेन्द्र प्रताप सिंह की शादी 5 मई को धनगढ़ सराय चिवलाहा गांव निवासी विजय सिंह उर्फ डब्बू की बेटी अंकिता सिंह (26) से हुई थी। 25 मई को दोनों हनीमून के लिए सिक्किम रवाना हुए थे और 26 को मंगन जिले पहुंचे।

परिवार के मुताबिक, 29 मई को लाचेन से लौटते समय उनका वाहन भारी बारिश के दौरान फिसलकर लगभग 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया, जो तीस्ता नदी से सटा इलाका था।

तब से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू टीमें नदी व खाई के आसपास इलाके में जांच अभियान चला रही हैं

इस हादसे ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया है। दंपत्ति के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्रालय तक से मदद की गुहार लगाई है, ताकि सैटेलाइट और ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान को और तेज किया जा सके।

Related Articles

Back to top button